नवम्बर 17, 2025 2:01 अपराह्न | Medina Accident

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने मदीना में हुए हादसे में भारतीय नागरिकों की मौत पर दुख व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सऊदी अरब के मदीना में हुए हादसे में भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि रियाद स्थित दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय अधिकारी भी सउदी अरब के अधिकारियों के संपर्क में हैं।

उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन ने मदीना सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री राधाकृष्णन ने कहा कि इस कठिन समय वे प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उपराष्ट्रपति ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।