जुलाई 26, 2024 8:40 अपराह्न | पीएम - चराइदेव मोइदम

printer

पीएम मोदी ने असम के चराइदेव मोइदम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर प्रसन्‍नता व्यक्त की  

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के चराइदेव मोइदम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने पर गर्व और प्रसन्‍नता व्यक्त की है। एक ट्वीट में श्री मोदी ने कहा कि चराइदेव मोइदम गौरवशाली अहोम संस्कृति का प्रतीक हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि अब अधिक से अधिक लोग महान अहोम शासन और संस्कृति के बारे में जान सकेंगे।