प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप 2025 में छह स्वर्ण सहित 10 पदक जीतकर अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए भारतीय टीम को बधाई दी है।
एक सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री मोदी ने 18 साल के अंतराल के बाद हासिल किए गए ऐतिहासिक रिकर्व पुरुष स्वर्ण पदक पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन और कंपाउंड वर्ग में खिताब की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि यह उल्लेखनीय उपलब्धि देश भर के असंख्य महत्वाकांक्षी एथलीटों को प्रेरित करेगी।