प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक विकास मानकों पर गहन पुनर्विचार करने का आह्वान किया है। दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के पहले सत्र को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि जी20 ने वैश्विक वित्त और विकास को आकार दिया है, लेकिन वर्तमान मॉडल ने बड़ी आबादी को संसाधनों से वंचित रखा है। उन्होंने कहा कि इससे प्रकृति के अत्यधिक दोहन को बढ़ावा मिला है, जिसका असर विशेष रूप से अफ्रीका में दिख रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि नई दिल्ली में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान लिए गए कई ऐतिहासिक निर्णयों को आगे बढ़ाया गया है।
श्री मोदी ने कुशल प्रवासन, पर्यटन, खाद्य सुरक्षा, एआई, डिजिटल अर्थव्यवस्था, नवाचार और महिलाओं के सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में दक्षिण अफ्रीकी अध्यक्षता के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने वैश्विक शासन संरचनाओं में ग्लोबल साउथ के व्यापक प्रतिनिधित्व की आवश्यकता पर भी बल दिया।
श्री मोदी ने भारत की सभ्यतागत ज्ञान-परंपरा पर आधारित ‘समग्र मानववाद’ की अवधारणा का उल्लेख किया, जो विकास और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने का मार्ग दिखाती है। उन्होंने ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की परिकल्पना को मूर्त रूप देते हुए अपने संबोधन में चार प्रमुख प्रस्ताव भी रखे।
श्री मोदी ने जी20 के तहत एक वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार स्थापित करने का प्रस्ताव रखा। भारतीय ज्ञान प्रणालियों पर आधारित यह पहल पारंपरिक ज्ञान के लिए वैश्विक मंच प्रदान करेगी और मानवता की सामूहिक बुद्धि को आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित करेगी।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर जी-20 अफ्रीका-स्किल्स मल्टीप्लायर पहल का भी प्रस्ताव रखा। अगले दशक में अफ्रीका दस लाख प्रमाणित प्रशिक्षक तैयार करेगा, जिससे स्थानीय क्षमता और दीर्घकालिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
श्री मोदी ने कहा कि जी-20 देशों को प्रशिक्षित चिकित्सीय विशेषज्ञों की टीम बनाने की आवश्यकता होनी चाहिए, जिसकी किसी भी आपातकाल स्थिति में तुरंत तैनाती की जा सके।
नशीले पदार्थ की बढ़ती चुनौती खासकर फेंटानिल जैसे खतरनाक पदार्थों के फैलाव से निपटने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला करने के लिए जी-20 पहल का भी प्रस्ताव रखा। श्री मोदी ने सदस्य देशों से ड्रग-टेरर अर्थव्यवस्था को कमजोर करने के लिए एकजुट होने की भी अपील की।
यह पहली बार है जब जी20 शिखर सम्मेलन अफ्रीका में आयोजित हो रहा है।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 6:15 अपराह्न | PM at G20
प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 में वैश्विक विकास मानकों पर पुनर्विचार की अपील की