प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि देश के जहाज निर्माण और समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार का 8 अरब अमेरिकी डॉलर का पैकेज कोई सामान्य बजट नहीं, बल्कि महत्वाकांक्षा का संकेत है। बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल द्वारा पोस्ट किए गए एक लेख को साझा करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि यह लेख बताता है कि कैसे ‘मेक इन इंडिया’ प्रोत्साहन और बंदरगाहों के आधुनिकीकरण के प्रयासों से बढ़ते और लचीले औद्योगिक आधार ने देश को एक अनूठा लाभ प्रदान किया है।
सोशल मीडिया पोस्ट की एक श्रृंखला में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि कैसे अगली पीढ़ी के जी.एस.टी. सुधारों ने देश के आर्थिक आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में अब तक भारतीय ऑटो निर्यात रिकॉर्ड 31 लाख 40 हजार इकाई तक पहुँच गया है।