प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जोहान्सबर्ग में हो रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वैश्विक नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं।
श्री मोदी ने ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ और कनाडा के प्रधानमंत्री माइक कार्नी से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया-कनाडा-भारत टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन साझेदारी की घोषणा करके उन्हें प्रसन्नता हुई है। उन्होंने आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए साथ मिलकर काम करने की आशा व्यक्त की।
सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि इस वर्ष भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा आई है और दोनों देश कई क्षेत्रों में इसे आगे बढ़ाते रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुतरश से भी सार्थक बातचीत की। उन्होंने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ विचार-विमर्श किया।
प्रधानमंत्री ने ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा से मुलाकात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि भारत तथा ब्राज़ील अपने लोगों के हित में व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों को मज़बूत करने के लिए पूरा सहयोग जारी रखेंगे।
Site Admin | नवम्बर 22, 2025 9:17 अपराह्न | G20 Johannesburg
प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 जोहान्सबर्ग में विश्व नेताओं के साथ बैठक में एसीआईटीआई साझेदारी की घोषणा की