प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मॉरिशस के पैम्पलेमौसेस में सर शिवसागर रामगुलाम वनस्पति उद्यान में मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ और पूर्व प्रधानमंत्री सर शिवसागर रामगुलाम को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में मॉरीशस की प्रगति में दोनों नेताओं की स्थायी विरासत और भारत-मॉरिशस संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में उनकी भूमिका को याद किया।
पुष्पांजलि समारोह के बाद श्री मोदी और मॉरिशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम ने एक उद्यान में एक पेड़ माँ के नाम पहल के तहत एक पेड़ लगाया।
श्री मोदी ने इस पहल में डॉ. नवीन रामगुलाम की भागीदारी के लिए उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि यह कदम प्रकृति, मातृत्व और स्थिरता को सम्मानित करता है।
उन्होंने कहा कि डॉ. रामगुलाम का समर्थन हरित और बेहतर भविष्य को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों की साझी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।