दिसम्बर 12, 2024 11:50 पूर्वाह्न

printer

एक कमरे में चलने वाले प्ले स्कूल पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे: डॉ. बलजीत कौर

पंजाब में सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास मंत्री डॉक्‍टर बलजीत कौर ने कहा है कि एक कमरे में चलने वाले प्ले स्कूल पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन से छह वर्ष के बच्चों के स्वास्थ्य का पूरा ध्‍यान रखा जाएगा। डॉक्‍टर कौर ने स्पष्ट रूप से कहा कि सीसीटीवी कैमरों के अलावा, बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए ऐसे स्कूलों में खेल के लिए एक खेल का मैदान होना भी अनिवार्य है। डॉक्‍टर कौर ने कहा कि प्ले स्कूलों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।