मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 27, 2025 6:50 अपराह्न

printer

पीयूष गोयल ने मस्कट में ओमान के वाणिज्य, उद्योग तथा निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ के साथ बैठक की

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज ओमान यात्रा के पहले दिन मस्कट में ओमान के वाणिज्य, उद्योग तथा निवेश संवर्धन मंत्री कैस बिन मोहम्मद अल यूसुफ के साथ बैठक की।

 

एक सोशल मीडिया पर पोस्ट में श्री गोयल ने बताया कि उनकी बातचीत समग्र आर्थिक साझेदारी समझौते, व्यापार और निवेश संबंधों को मजबूत करने तथा द्विपक्षीय भागीदारी को और प्रगाढ करने पर  पर केंद्रित रही।

 

ओमान की दो दिन की यात्रा पर गए श्री गोयल कल संयुक्त आयोग की 11वीं बैठक में भाग लेंगे।