वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि उन्होंने अमरीका के व्यापार प्रतिनिधि जैमीसन ग्रीर के साथ पारस्परिक रूप से सकारात्मक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर एक सार्थक चर्चा की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री गोयल ने कहा कि इस संबंध में सरकार का दृष्टिकोण इंडिया फर्स्ट, विकसित भारत और व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर आधारित है।
पिछले सप्ताह श्री गोयल वाशिंगटन के दौरे पर थे जहां उन्होंने अमरीका के वाणिज्य और उद्योग मंत्रियों के साथ व्यापार के मुद्दे पर वार्ता की थी। यह वार्ता इस लिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत और अमरीका की योजना द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत करने की है।