केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आज फ्रांस और एशिया-प्रशांत भागीदारों से द्विपक्षीय समझौतों तथा बहुपक्षीय मंचों के माध्यम से व्यापार संबंधों को प्रगाढ़ करने के लिए सहयोग और बढ़ाने का आह्वान किया है।
नई दिल्ली में एशिया प्रशांत क्षेत्र के फ्रांसीसी विदेश व्यापार आयुक्तों के वार्षिक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में भारत और फ्रांस के बीच द्विपक्षीय व्यापार 15 करोड डॉलर तक पहुंच जाएगा।
श्री गोयल ने कहा कि अगले तीन दशकों में भारत, विश्व विमानन बाजार में सबसे बडे उपभोक्ता के रूप में उभरेगा।