पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में दरार आने और इसके किसी भी समय ध्वस्त होने की आशंका से जुड़े दावों को खारिज कर दिया है। फैक्ट चेक यूनिट ने कहा है कि सोशल मीडिया पर एक चित्र साझा किया जा रहा है, जिसमें दिखाया जा रहा है कि कथित तौर पर मूर्ति के कुछ हिस्सों में दरारें आ रही हैं। फैक्ट चेक यूनिट ने कहा है कि यह चित्र 2018 में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के समय का है, इसीलिए उस समय उसके कुछ भाग बनकर पूरे नहीं हुए थे और ऐसा लग रहा है कि उनमें दरारें हैं। सरकार ने कहा है कि यह तस्वीर भ्रामक है और इस दावे को फर्जी करार दिया गया है।
सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में दरारें आनी शुरू हो गई हैं और यह कभी भी गिर सकती है।#PIBFactCheck
❌ यह दावा #फर्जी है।
✅ यह फोटो वर्ष 2018 में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के दौरान की है pic.twitter.com/RHpYc2Aykj
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 9, 2024