फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर ने भारत की पाँच दिवसीय राजकीय यात्रा पर रवाना होने से पहले भारत को एक मूल्यवान मित्र बताया। राष्ट्रपति ने आज अपने प्रस्थान से पहले एक वक्तव्य में कहा कि साझा लोकतांत्रिक मूल्य, समुद्री हित और क्षेत्रीय शांति भारत के साथ गहन, व्यापक और अधिक सार्थक द्विपक्षीय सहयोग की नींव हैं। उन्होंने कहा कि भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों में एक संतुलित और स्थिर विकास हुआ है जो व्यापक और बहुआयामी है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ सहयोग की अपार संभावनाएं हैं जिससे दोनों देशों को पारस्परिक लाभ निहित है। श्री मार्कोस ने संभावित सहयोग के लिए रक्षा, व्यापार, स्वास्थ्य, फार्मास्यूटिकल्स, कृषि, पर्यटन और डिजिटल कनेक्टिविटी जैसे क्षेत्रों पर भी प्रकाश डाला।
Site Admin | अगस्त 4, 2025 2:24 अपराह्न
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड आर. मार्कोस जूनियर आज से भारत की पाँच दिवसीय यात्रा पर, भारत को बताया एक महत्वपूर्ण मित्र
