मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 16, 2024 1:51 अपराह्न

printer

फिलीपींस में तूफ़ान ‘मान-यी’ के कैटनडुएन्स के पास पहुँचने की संभावना के चलते बड़ा अलर्ट

फिलीपींस में अधिकारियों ने तूफ़ान मान-यी के कारण भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने के ख़तरे को ध्‍यान में रखते हुए हजारों लोगों को उनके घरों से निकाला और दर्जनों उड़ानें रद्द कर दीं। मौसम एजेंसी ने कैटनडुएन्स और कैमरिन्स सूर प्रांतों के लिए अपना दूसरा सबसे बड़ा अलर्ट जारी किया है, क्योंकि तूफ़ान मान-यी लूज़ोन के मुख्य द्वीप के पूर्वी हिस्से की ओर बढ़ रहा था।

 

तूफ़ान के आज रात या कल सुबह कैटनडुएन्स के पास पहुँचने की संभावना है।

 

मौसम एजेंसी ने लूज़ोन के तटीय क्षेत्रों में 10 फ़ीट से ज़्यादा ऊँची ख़तरनाक तूफ़ान की लहरों की भी चेतावनी दी है।

 

हालाँकि, द्वीप के ऊपर से गुज़रने के साथ ही मान-यी के कमज़ोर होने की उम्मीद थी, लेकिन उसने यह भी कहा कि तूफ़ान संभवतः दक्षिण चीन सागर तक पहुँचने तक तूफ़ान ही रहेगा।