फिलीपींस में, नेग्रोस द्वीप पर माउंट कनलाओन ज्वालामुखी के फटने के बाद लगभग 87 हजार लोगों को सुरक्षित निकाला गया। नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने कहा है कि कनलाओन के पश्चिमी और दक्षिणी ढलानों पर राख से ढके हुए नज़दीकी कस्बों और गांवों से बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा है।
कनलाओन के विस्फोट के कारण कम से कम छह घरेलू उड़ानें और सिंगापुर जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गई है।