पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आतंकवाद के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय समुदाय से एकजुट होने का आह्वान किया। आयरलैंड के कॉर्क स्थित अहाकिस्ता में एयर इंडिया फ्लाइट 182-कनिष्क बम विस्फोट की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में श्री पुरी ने कहा कि दुनिया को आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए एक साथ आना होगा।
श्री पुरी ने 23 जून, 1985 की त्रासदी को याद किया, जब एयर इंडिया फ्लाइट 182 को कनाडा स्थित आतंकवादियों द्वारा लगाए गए बम से हवा में ही नष्ट कर दिया गया था। इस दुर्घटना में 80 से अधिक बच्चों समेत 329 लोग मारे गए थे।
मंत्री ने कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद आज भी विश्व में निर्दोष लोगों की जान को खतरा पहुंचा रहे हैं। श्री पुरी ने कहा कि भारत दशकों से जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और मुंबई तक आतंकवाद के कहर से जूझ रहा है।
कनाडा सरकार से इस साझा खतरे का मुकाबला करने में भारत के साथ आने का आह्वान करते हुए, श्री पुरी ने कहा, कनाडा एक मूल्यवान साझेदार और मित्र है। उन्होंने खुफिया जानकारी साझा करने, कट्टरपंथ विरोधी प्रयासों और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने के माध्यम से दोनों देशों के बीच गहन सहयोग का आग्रह किया।
इस समारोह में आयरिश प्रधानमंत्री माइकल मार्टिन, कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी और पीड़ितों के परिवार शामिल हुए।