मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 31, 2025 3:32 अपराह्न

printer

पंजाब के लोगों को केन्द्रीय-बजटः 2025 से गहरी उम्मीद

इस वर्ष का बजट सत्र आज शुरू हुआ। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन कल केन्‍द्रीय बजट पेश करेंगी। पंजाब के लोगों को एक ऐसे बजट की उम्मीद है, जो मेक इन इंडिया उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ मध्यम वर्ग और उद्योगपतियों को राहत दें।

 

    मोहाली की एक गृहिणी दीपिका एक एनजीओ भी चलाती हैं। उन्‍होंने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए ऋण सीमा में वृद्धि के साथ घरेलू वस्‍तुओं की कीमतों में गिरावट की उम्मीद व्‍यक्‍त की है।

 

 

    लुधियाना के साइकिल पार्ट्स के निर्माता चरणजीत सिंह विश्वकर्मा ने चीन से साइकिल पार्ट्स के आयात पर सीमा लगाने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि कई लोग लुधियाना में मेक इन इंडिया योजना के तहत साइकिल पार्ट्स बना रहे हैं।

 

 

    फरीदकोट के वकील मुनीश कुमार ने करदाताओं के लिए और अधिक राहत और विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक रूप से सुरक्षित करने के लिए राहत की मांग की है।