मुम्बई में नववर्ष के स्वागत और इस वर्ष को अलविदा कहने के लिए लोग उत्साह से तैयारी में लगे हैं। हमारी संवाददाता ने बताया है कि मुंबई शहर और उपनगरों में विभिन्न स्थानों पर भव्य समारोहों का आयोजन किया गया है।
Site Admin | दिसम्बर 31, 2024 8:52 अपराह्न
मुम्बई में नववर्ष के स्वागत और इस वर्ष को अलविदा कहने के लिए लोग उत्साह से तैयारी में लगे हैं
