दिल्ली में लोग अब शहर के किसी भी सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में संपत्ति का पंजीकरण करा सकते है। इस सम्बन्ध में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने एनी वेयर रजिस्ट्रेशन नीति को मंज़ूरी दे दी है।
इस नीति पर मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि अब लोगों को रजिस्ट्री के लिए किसी निश्चित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में जाने की बाध्यता समाप्त हो जाएगी।
उन्होने बताया कि अब लोग अपनी सुविधानुसार दिल्ली के 22 सब-रजिस्ट्रार ऑफिस में से किसी में भी ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेकर सम्पत्ति पंजीकरण करा सकेंगे।
आतिशी ने बताया कि अब रजिस्ट्री के लिए लोगों को लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा और ये नीति अधिक पारदर्शिता लाएगी जिससे भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी।