राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान के शीतकालीन संस्करण में लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि 30 मार्च तक खुले रहने वाले इस उद्यान में आगंतुक सप्ताह में मंगलवार से लेकर रविवार तक, सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक घूम सकते हैं।
इस वर्ष उद्यान में पर्यटकों के बीच ट्यूलिप और अन्य प्रजातियों के 140 प्रकार के गुलाब के फूल आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा विभिन्न प्रकार के 80 से ज्यादा प्रजातियों के फूल भी आगंतुकों को खूब पसंद आ रहे हैं। सोमवार को रखरखाव के कारण उद्यान बंद रहता है। उद्यान में पर्यटक गेट नंबर 35 से एंट्री कर सकते है।
आगंतुक केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन तक के लिए मेट्रो ले सकते हैं। जहां से हर 30 मिनट के अंतराल पर उद्यान के लिए शटल बसें उपलब्ध हैं। आगंतुक मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक चाबियां, पर्स/हैंडबैग, पानी की बोतलें और शिशुओं के लिए दूध की बोतलें ले जा सकते हैं।
अमृत उद्यान में घूमने के लिए बुकिंग और प्रवेश नि:शुल्क है। राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट से टिकट बुक किये जा सकते हैं।