ऑस्ट्रेलिया में भीषण तूफान के कारण बिजली लाइनों के क्षतिग्रस्त होने से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में हजारों लोग बिना बिजली के रह रहे हैं। कल रात यहां बिजली गिरने की एक लाख तीस हजार से अधिक घटनाएं हुईं। तूफान के कारण मूसलाधार बारिश और तेज हवाएं चलीं।
राज्य आपातकालीन सेवा ने कल रात दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बड़े हिस्से में खराब मौसम की चेतावनी जारी की और लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी। तूफान के पूर्व की तरफ विक्टोरिया राज्य की ओर बढ़ जाने से आज स्थिति बेहतर बताई जा रही है।