पेंशन फंड नियामक ने राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के प्रबंधन के लिए स्वतंत्र रूप से पेंशन फंड स्थापित करने की स्‍वीकृति दी

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण ने अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों को राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के प्रबंधन के लिए स्वतंत्र रूप से पेंशन फंड स्थापित करने की स्‍वीकृति दे दी है। अब ये बैंक पेंशन फंड के प्रायोजक बनने के भी पात्र होंगे। प्राधिकरण के अनुसार, इससे बैंकों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित होगी, पेंशन फंड प्रबंधन में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और एनपीएस ग्राहकों के हितों की रक्षा में सहायता मिलेगी।

नियामक ने एनपीएस न्‍यास बोर्ड में तीन नए न्यासी भी नियुक्त किए हैं। इनमें भारतीय स्टेट बैंक के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार खारा, यूटीआई की पूर्व कार्यकारी उपाध्यक्ष स्वाति अनिल कुलकर्णी और डिजिटल इंडिया फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. अरविंद गुप्ता शामिल हैं। श्री खारा को एनपीएस न्‍यास बोर्ड का अध्यक्ष नामित किया गया है।

प्राधिकरण ने पेंशन फंड के लिए निवेश प्रबंधन शुल्क संरचना में भी संशोधन किया है। यह इस वर्ष पहली अप्रैल से प्रभावी होगा।

 

 

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला