मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 12, 2024 8:45 पूर्वाह्न

printer

पॉल कागामे ने चौथे कार्यकाल के लिए ली रवांडा के राष्‍ट्रपति पद की शपथ

 

रवांडा के राष्‍ट्रपति पॉल कागामे ने चौथे कार्यकाल के लिए राष्‍ट्रपति पद की शपथ ली है। उन्‍हें 99 प्रतिशत से अधिक वोट मिले हैं। रवांडा के मुख्‍य न्यायधीश फॉस्‍टिन नेजिलयाओ ने उन्‍हें पद की शपथ दिलाई। राष्‍ट्रपति ने शांति, संप्रभुता और एकता बहाल रखने का संकल्प लिया है। 

 

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उन्होंने सहयोग और समर्थन के लिए नागरिकों का आभार व्यक्त किया। इस बीच, दक्षिणपंथी दलों ने चुनाव परिणामों की आलोचना की है। उनका कहना है कि इससे देश में लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभाव उजागर होता है। राष्‍ट्रपति चुनाव में आठ उम्मीदवारों में से केवल दो को ही भाग लेने की अनुमति दी गई और पॉल कागामे की आलोचना करने वालों को चुनाव में भाग लेने से वंचित कर दिया गया।