मणिपुर में आज देशभक्ति दिवस मनाया गया। 1891 में अंग्रेजों के साथ युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले मणिपुर के स्वतंत्रता सेनानियों की याद में हर साल यह दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर राज्य के विभिन्न स्थानों तथा उन जगहों पर जहां मणिपुरी रहते हैं विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य कार्यक्रम इंफाल के बीर टिकेंद्रजीत पार्क में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मणिपुर के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह, कैबिनेट मंत्री, विधायक, पुलिस अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई।