कोलकाता में एक महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म और उसकी हत्या के विरोध में प्रदेश के मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवा लगातार बाधित है। ओपीडी सेवाओं के बाधित होने के चलते मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल के चलते विभिन्न विभागों में सर्जरी भी नहीं हो पा रही है। इस बीच, पटना स्थित आईजीआईएमएस ने सीमित ओपीडी शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत हर विभाग में पच्चीस मरीजों का इलाज होगा। ओपीडी में वरिष्ठ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे। इधर, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और पटना एम्स के जूनियर रेजिडेंट चिकित्सकों ने आज भी हड़ताल जारी रखने फैसला किया है।
Site Admin | अगस्त 21, 2024 9:56 पूर्वाह्न
पटना के आईजीआईएमएस ने सीमित ओपीडी शुरू करने का किया फैसला
