वर्ष 2008 के मुंबई आतंकी हमले के षडयंत्रकर्ता तहव्वुर हुसैन राणा को आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण – एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया। अभिकरण ने राणा की 12 दिन की अतिरिक्त हिरासत मांगी है। पटियाला हाउस अदालत ने राणा की एनआईए हिरासत 12 दिन के लिए बढ़ा दी है। राणा की 18 दिन की रिमांड आज पूरी हो गई थी।
मुंबई हमलों के षडयंत्रकर्ता डेविड कोलमैन हेडली के करीबी सहयोगी राणा को चार अप्रैल को अमरीका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। 2008 के मुंबई हमलों में 166 लोग मारे गए थे।