बैंकॉक से थाईलैंड के उत्तरपूर्वी क्षेत्र की ओर जा रही यात्री रेलगाड़ी आज भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई और तीस से अधिक लोग घायल हो गए। थाईलैंड पुलिस के अनुसार यह घटना थाईलैंड की राजधानी से लगभग दो सौ तीस किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित नाखोन रत्चासिमा प्रांत के सिखियो जिले में हुई। दुर्घटना उस समय हुई जब मौजूदा रेल लाइन के समानांतर चल रही एक हाई-स्पीड रेलवे परियोजना के निर्माण में लगी क्रेन का संतुलन बिगड़ गया और वह रेलगाड़ी किे एक डिब्बे पर गिर गई।
बताया जाता है कि जब रेलगाड़ी उस क्षेत्र से गुजर रही थी, तब टक्कर के कारण कई डिब्बे पटरी से उतर गए और ट्रेन के कुछ हिस्सों में थोड़ी देर के लिए आग लग गई, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। दमकलकर्मियों, चिकित्सा दल और आपदा राहत इकाइयों सहित आपातकालीन बचाव दल बचाव और राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे। थाईलैंड के परिवहन मंत्री फिपात रत्चाकिटप्रकर्ण ने बताया कि दुर्घटना के समय रेलगाडी में लगभग 195 यात्री सवार थे।