उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर देश के विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को नमन किया है। उन्होंने कहा कि विभाजन का यह दर्द कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने इसे इतिहास का काला अध्याय और दुनिया का सबसे बड़ा विभाजन बताया, जिसमें लाखों लोगों ने जान गंवाई और विस्थापन का दर्द सहा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 15 अगस्त 1947 को देश आजादी का जश्न मना रहा था, लेकिन साथ ही विभाजन का दर्द भी झेल रहा था। उन्होंने कहा कि यह दिन उन सभी सपूतों की याद दिलाता है जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया और विभाजन की यातनाएं सहीं। भारत का बंटवारा सामाजिक एकता, सद्भाव और मानवीय संवेदनाओं को चोट पहुंचाने वाली घटना थी। मुख्यमंत्री ने इसे भावी पीढ़ी को इतिहास की उस विभीषिका से परिचित कराने का अवसर बताया।