मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आज भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के समापन समारोह में शिरकत की। एक सोशल मीडिया पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ ने त्याग, तपस्या और बलिदान की भावना से देशभर के मजदूरों को संगठित कर उनके अधिकारों की रक्षा की है।
उन्होंने कहा कि संघ स्वदेशी विचारधारा को आगे बढाते हुए श्रमिकों के कल्याण और सामाजिक-आर्थिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ निरंतर कार्य कर रहा है। इस कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा भी उपस्थित रहे।