मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 4, 2024 9:36 अपराह्न

printer

महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी की प्रतिभागियों का बिहार के राजगीर में हुआ भव्य-स्वागत

बिहार के राजगीर में 11 नवंबर से 20 नवंबर तक आयोजित होने वाली महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भाग लेने के लिए भारतीय महिला हॉकी टीम आज गया पहुंची। टूर्नामेंट का उद्घाटन 11 नवंबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे।

 

      आकाशवाणी संवाददाता धर्मेंद्र राय ने खबर दी है कि कप्तान सलीमा टेटे के नेतृत्व में 18 खिलाड़ियों की हॉकी इंडिया टीम का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। इस प्रतियोगिता में भारत के अलावा पांच अन्य देश हिस्‍सा ले रहे हैं जिनमें चीन, मलेशिया, कोरिया, थाईलैंड और जापान शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन बिहार में नवनिर्मित अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में किया जा रहा है।

 

      आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में, गया के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने बताया कि यह आयोजन बिहार के पर्यटन का लाभ उठाने और उसे बढ़ावा देने का एक अवसर है।

 

उन्होंने कहा- बिहार खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रन शंकरन ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय टीमों की मेजबानी में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस अवसर को भव्य बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों और खेलों पर चर्चा जैसे कई कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।