हैदराबाद में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए विश्व के 100 से अधिक देशों से आई प्रतिभागियों ने कल शाम चारमिनार और लाड बाजार का भ्रमण किया। कुछ प्रतिभागियों ने उनके स्वागत में बजायी जा रही अरबी मार्फा धुनों पर नृत्य किया। इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रतिभागियों ने स्थानीय कारीगरों की बनायी पारंपरिक आभूषणों में रुचि दिखाई। उन्होंने चारमिनार और अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर बनी वीडियो फिल्म और फोटो प्रदर्शनी तथा राजपरिवार द्वारा प्रयुक्त सामग्री भी गहरी रुचि से देखी। प्रतिभागियों के लिए हैदराबाद में रात्रि भोजन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राज्यमंत्री जुपल्लि कृष्णा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
Site Admin | मई 14, 2025 9:09 पूर्वाह्न
मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के लिए हैदराबाद आई विभिन्न देशों की प्रतिभागियों ने कई स्थानों का भ्रमण किया