मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 15, 2024 1:16 अपराह्न

printer

परमेश शिवमणि ने भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला

परमेश शिवमणि ने 26वें भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। वे राष्‍ट्रीय रक्षा महाविद्यालय और तमिलनाडु स्थित रक्षा सेवा स्‍टाफ कालेज के पूर्व छात्र हैं। उन्‍हें वर्ष 2014 में तटरक्षक पदक और वर्ष 2019 में राष्‍ट्रपति तटरक्षक पदक से सम्‍मानित किया गया था। उन्‍हें वर्ष 2012 में महानिदेशक तटरक्षक प्रशस्ति से भी सम्‍मानित किया गया।

कार्यभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि वह भारतीय तटरक्षक बल के समग्र विकास और प्रगति के लिए एक समावेशी दृष्टिकोण अपनाएंगे। श्री शिवमणि ने कहा कि उनका दृष्टिकोण तटरक्षक बल के लिए प्रगति के तीन स्तंभों – ईमानदारी, पारदर्शिता और निष्पक्षता पर आधारित है।