मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 16, 2024 6:01 अपराह्न

printer

आर्मेनिया-गणराज्‍य के संसदीय-प्रतिनिधिमंडल ने राष्‍ट्रपति-भवन में राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से भेंट की

आर्मेनिया की नेशनल असेंबली के अध्‍यक्ष एलेन सिमोनियन के नेतृत्‍व में आर्मेनिया गणराज्‍य के  संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने आज राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति दौपदी मुर्मु से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल का स्‍वागत करते हुये राष्‍ट्रपति ने भारत और आर्मेनिया के बीच सदियों पुराने सांस्‍कृतिक संबंधों और साझा लोकतांत्रिक मूल्‍यों पर आधारित मौजूदा बहुआयामी संबंधों का उल्‍लेख किया।

 

राष्‍ट्रपति ने वैश्‍विक बहुपक्षीय मंचों पर दोनों देशों के बीच नजदीकी सहयोग का उल्‍लेख किया और अंतरराष्‍ट्रीय सौर गठबंधन में आर्मेनिया की सदस्‍यता के साथ-साथ ग्‍लोबल साउथ सम्‍मेलनों में आर्मेनिया की भागीदारी की सराहना की।

 

    राष्‍ट्रपति दौपदी मुर्मु ने विभिन्‍न विकास भागीदारी कार्यक्रमों के जरिए आर्मेनिया में क्षमता निर्माण और कौशल विकास में लगातार सहयोग के लिए भारत की इच्‍छा प्रकट की। राष्‍ट्रपति ने द्विपक्षीय व्‍यापार बढाने की आवश्‍यकता पर जोर दिया।

 

राष्ट्रपति ने कहा कि नियमित संसदीय संवाद एक-दूसरे की शासन प्रणालियों और कानूनों की समझ बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्‍होंने कहा कि अर्मेनियाई संसदीय प्रतिनिधिमंडल की इस यात्रा से द्विपक्षीय संबंध और मजबूत होंगे।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला