संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि संसद का बजट सत्र काफी सार्थक रहा। नई दिल्ली में श्री रिजिजू ने कहा कि पूरे सत्र के दौरान लोकसभा और राज्यसभा दोनों में सुचारू कामकाज हुआ। श्री रिजिजू ने बताया कि सत्र का एक भी दिन बर्बाद नहीं हुआ और दोनों सदन सुचारू रूप से चले। इस दौरान संसद ने बजटीय प्रक्रिया पूरी की और कई विधेयक भी पारित किये।