संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आचरण की निंदा करते हुए कहा कि वे संसदीय कार्यवाही में बाधा डालकर नियम और परंपराओं की अवहेलना कर रहे हैं। संसद से बाहर मीडिया से उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष को सदन के नियमों का पालन करना होगा।
इससे पहले विपक्ष ने नीट परीक्षा मुद्दे पर दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित की थी। इस बीच, कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि नीट परीक्षा का मुद्दा सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा है, क्योंकि हजारों विद्यार्थी और उनके अभिभावक चिंतित हैं।
श्री वेणुगोपाल ने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एक दिन का पूरा समय चाहिए, लेकिन सरकार इसके लिए तैयार नहीं है। इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि संसद से यह संदेश जाना चाहिए कि सरकार और विपक्ष विद्यार्थियों के हितों की बात कर रहे हैं। श्री गांधी ने कहा कि यह मुद्दा देश के युवाओं से जुड़ा है और इस पर संसद में उचित चर्चा होनी चाहिए।