संसद ने वित्त विधेयक, 2024, विनियोग विधेयक, 2024 और जम्मू और कश्मीर विनियोग विधेयक, 2024 पारित कर दिया है। लोकसभा इन विधेयकों को पहले ही पारित कर चुकी है।
वित्त विधेयक वित्तीय वर्ष 2024-2025 के लिए केंद्र सरकार के वित्तीय प्रस्तावों को प्रभावी बनाता है। विनियोग विधेयक वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान सेवाओं के लिए भारत की समेकित निधि और कुछ राशियों के भुगतान तथा विनियोग को अधिकृत करने का प्रयास करता है। जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक वित्तीय वर्ष 2024-25 की सेवाओं के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की समेकित निधि से कुछ रकम के भुगतान और विनियोग को अधिकृत करता है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने चर्चा का जवाब देते हुए कहा है कि सरकार कोविड के बाद से लगातार पूंजीगत व्यय पर ध्यान देकर अधिक से अधिक राशि खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023-24 में प्रभावी पूंजीगत व्यय 15 लाख दो हजार करोड़ रुपये यानी 18 प्रतिशत रहा है। वित्त मंत्री आज राज्यसभा में वित्त विधेयक, विनियोग विधेयक और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक पर चर्चा का जवाब दे रही थीं।
श्रीमती सीतारामन ने रेल बजट के बारे में कहा कि रेलवे बजट को मुख्य बजट में शामिल करने के बाद से, इसके आवंटन में कोई कमी नहीं आई है, बल्कि यह और बढ़ गया है।
वित्त मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि न्यूनतम शेष राशि की आवश्यकता पीएम जन धन खाताधारकों या लोगों के पास मौजूद न्यूनतम बुनियादी बचत बैंक जमा खाते पर लागू नहीं होती है और कोई शुल्क नहीं लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि कुल 65 करोड़ बुनियादी बचत बैंक खातों में से 52 करोड़ जन धन खाते हैं।
चर्चा के दौरान कांग्रेस के विवेक तन्खा ने कहा कि देश में महिलाओं के लिए विशेष कर व्यवस्था नहीं है। उन्होंने महिला उद्यमियों के लिए एक समर्पित कार्य परिसर की मांग की। भारतीय जनता पार्टी की रामिलाबेन बारा ने कहा कि यह बजट गरीबों, ग्रामीणों, युवाओं और महिलाओं के लिए है। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री ने इस विधेयक में महिलाओं के लाभ के लिए विभिन्न प्रावधान किये हैं। तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर 18 प्रतिशत वस्तु और सेवा कर वापस लेने की मांग की। वाईएसआर कांग्रेस के वी. विजयसाई रेड्डी ने वित्त मंत्री से विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत अन्य खातों की तरह सभी बचत खातों को ज़ीरो बैलेंस बचत खातों में बदलने का अनुरोध किया। आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, बीजू जनता दल के देबाशीष सामंतरे, द्रविड मुन्नेत्र कड़गम की कनिमोई ने भी चर्चा में भाग लिया।
इसके बाद, राज्यसभा में विशेष उल्लेख में सदस्यों ने सार्वजनिक महत्व के विभिन्न मुद्दे उठाए। बाद में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।