पेरिस ओलंपिक में बैडमिंटन के सेमीफाइनल में आज लक्ष्य सेन का मुकाबला तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन से होगा। यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।
आज मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीन की ली कियान से भिडेंगी। यह मुकाबला दोपहर बाद तीन बजकर दो मिनट पर होगा।
पुरुष हॉकी के क्वार्टरफाइनल में आज भारतीय टीम का मुकाबला दोपहर डेढ़ बजे ग्रेट ब्रिटेन से होगा। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतती है तो यह लगातार दूसरा मौका होगा जब भारतीय टीम ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचेगी।
निशानेबाज़ी में राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के क्वालीफिकेशन चरण में चुनौती पेश करेंगे। पहला क्वालिफिकेशन चरण आज दोपहर साढ़े 12 बजे से होगा।
एथलेटिक्स में पारूल चौधरी तीन हज़ार मीटर स्टीपलचेज़ के पहले राउंड में हिस्सा लेंगी। पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में भारतीय एथलीट जेस्विन एल्ड्रिन आज क्वालिफिकेशन राउंड में दोपहर ढाई बजे अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।