पराग्वे के राष्ट्रपति सेंटियागो पेना कल से तीन दिन की भारत की राजकीय यात्रा पर रहेंगे। यात्रा के दौरान दोनो देशों के द्विपक्षीय संबंधों की व्यापक समीक्षा होने की संभावना है।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि श्री पेना की यह पहली भारत यात्रा होगी और किसी भी पराग्वे के राष्ट्रपति की यह दूसरी यात्रा होगी।
यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति पेना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। दोनो नेता इस दौरान सम्पूर्ण द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। श्री पेना राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड और विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे।