कतर के दोहा में खेले जा रहे आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में भारत के पंकज आडवाणी का मुकाबला अपने ही देश के सौरभ कोठारी से होगा। वर्तमान चैंपियन पंकज ने कल रात भारत के ध्रुव सितवाला को 4-3 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।
वहीं, सौरभ ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव मिफ्सुद को इसी स्कोर से हराया।