अप्रैल 14, 2025 9:12 अपराह्न

printer

भीमराव आम्‍बेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैंः वीरेंद्र कुमार

केन्‍द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा है कि भीमराव आम्‍बेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थ युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। पंचतीर्थ में डॉ. आंबेडकर के जीवन से जुड़े पांच महत्वपूर्ण स्थानों का उल्लेख है, जिनमें उनका जन्मस्थान और शिक्षा का स्थान भी शामिल है।

 

श्री कुमार ने नई दिल्ली में आज आंबेडकर जयंती पर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्‍होंने इस बात पर बल दिया कि युवा पीढ़ी को डॉ. आंबेडकर के आदर्शों और जीवन के बारे में जानने के लिए इन स्थानों पर अवश्य जाना चाहिए।

 

    आंबेडकर जयंती के अवसर पर केन्‍द्रीय विधि और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि डॉ. आंबेडकर ने संविधान में समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के रूप में देश को तीन स्तंभ दिए हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला