मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 5, 2025 7:27 पूर्वाह्न | Ministry of Panchayati Raj

printer

पंचायती राज मंत्रालय आज महिलाओं के अनुकूल ग्राम पंचायत मॉडल की शुरूआत करेगा

 

पंचायती राज मंत्रालय आज नई दिल्ली में एक राष्ट्रीय सम्मेलन में महिलाओं के अनुकूल ग्राम पंचायत मॉडल की शुरूआत करेगा। यह पहल मंत्रालय के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 समारोह का एक हिस्सा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक जिले में कम से कम एक महिला-अनुकूल ग्राम पंचायत स्थापित करना है। यह लैंगिक-संवेदनशील और बालिका-अनुकूल शासन प्रथाओं के लिए एक प्रकाशस्तंभ के रूप में कार्य करेगा। कार्यक्रम में पंचायती राज राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल तथा विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष जैसे अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।