अगस्त 10, 2024 11:18 पूर्वाह्न

printer

पलामू पुलिस ने 13 लाख रुपये के इनामी माओवादी को गिरफ्तार किया

 
 
नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे राज्यव्यापी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र से पुलिस ने 13 लाख रुपये के इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस नक्सली की झारखंड और बिहार की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी। जिले की पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने बताया कि सीताराम रजवार पर दोनों राज्यों के विभिन्न थानों में 51 केस दर्ज हैं। इस पर 20 पुलिसकर्मियों की हत्या का भी आरोप है।