मार्च 2, 2025 7:42 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान की पोलियो उन्‍मूलन की क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने सिंध के थट्टा जिले में पोलियो के एक मामले की पुष्टि की

पाकिस्‍तान की पोलियो उन्‍मूलन की क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने सिंध के थट्टा जिले में पोलियो के एक मामले की पुष्टि की है। स्‍थानीय मीडिया के अनुसार सिंध में पोलियो का यह चौथा मामला है। पिछले महीने पाकिस्‍तान के पंजाब प्रांत में पोलियो का एक मामला सामने आया था। इन्हें मिला कर पाकिस्तान में अब तक पोलियों के 6 मामले सामने आए हैं।

 

    पाकिस्‍तान में हाल ही में पोलियो के नये मामले सामने आने के बाद वह इस बीमारी से जूझ रहा है। कूटनीतिक मतभेदों के बावजूद भारत ने पाकिस्‍तान को पोलियो उन्‍मूलन के लिए कई बार मदद की पेशकश की है और कहा है कि यह चिंता का विषय है।