बांग्लादेश के एक प्रमुख दैनिक अखबार ‘प्रोथोम अलो’ के अनुसार पाकिस्तान के उच्चायुक्त सैयद अहमद मारूफ अप्रत्याशित रूप से छुट्टी पर चले गए हैं। इससे राजनयिक जगत और सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।
सैयद मारूफ 11 मई की सुबह ढाका से रवाना हुए और दुबई होते हुए इस्लामाबाद पहुंचे। उसी दिन ढाका में पाकिस्तान उच्चायोग ने औपचारिक रूप से बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय को उनके जाने की सूचना दे दी।
ढाका स्थित एक अन्य दैनिक अखबार ‘डेली सन’ के अनुसार ढाका में राजनयिक सूत्रों ने संकेत दिया है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान कॉक्स बाजार की निजी यात्रा और बांग्लादेश की एक महिला सरकारी अधिकारी के साथ सैयद मारूफ के कथित संबंधों को लेकर उठे विवादों के कारण उन्हें तत्काल वापस बुलाया गया।