पाकिस्तान के तस्कर पंजाब सीमा से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ाने के नए तरीके अपना रहे हैं। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान के तस्कर कानूनी छानबीन से बचने के लिये नए चेहरों को प्राथमिकता दे रहे हैं। वे भारत में अपने मददगारों से नाबालिगों को संदेशवाहक या सामान पंहुचाने वाले के रूप में रखने के लिए भी कह रहे हैं ताकि गिरफ्तार होने की स्थिति में उन्हें जेल न भेजा जा सके।
Site Admin | अक्टूबर 15, 2025 7:50 पूर्वाह्न
पाकिस्तान के तस्कर पंजाब सीमा से भारत में मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ाने के नए तरीके अपना रहे
