मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 10, 2025 11:56 पूर्वाह्न

printer

भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने से पाकिस्तान को 127 करोड़ रुपये का नुकसान

24 अप्रैल से 30 जून के बीच भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद पाकिस्तान को 127 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ये आंकड़े इसी सप्‍ताह पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में साझा किए गए। नुकसान के बावजूद, पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता है। हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध अब भी लागू है।

   

भारत ने भी अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था और कहा था कि संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए कोई भी कीमत ज़्यादा नहीं होती। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया था।

 

इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, व्यापारिक संबंध तोड़ लिए तथा राजनयिक संबंधों का स्तर कम कर दिया।