24 अप्रैल से 30 जून के बीच भारतीय विमानों के लिए हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद पाकिस्तान को 127 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ये आंकड़े इसी सप्ताह पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में साझा किए गए। नुकसान के बावजूद, पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा प्राथमिकता है। हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध अब भी लागू है।
भारत ने भी अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था और कहा था कि संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा के लिए कोई भी कीमत ज़्यादा नहीं होती। यह कदम 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद उठाया गया था।
इस हमले में 26 नागरिक मारे गए थे। जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, व्यापारिक संबंध तोड़ लिए तथा राजनयिक संबंधों का स्तर कम कर दिया।