पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तुनख्वा प्रांत में कल शांति समिति के दफ्तर पर हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में लगभग सात लोग मारे गये तथा नौ अन्य घायल हो गए। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 16 घायल लोगों को उपचार के लिए लाया गया था, जिनमें से सात ने दम तोड़ दिया। अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
प्रतिबंधित संगठन तहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के साथ नवम्बर 2022 में हुए संघर्ष विराम के भंग हो जाने के बाद पाकिस्तान में और विशेष रूप से खैबर पख्तुनख्वा और बलूचिस्तान में आतंकी घटनाओं में काफी बढ़ोत्तरी हुई है।