पाकिस्तान में मुख्य विपक्षी दल, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने आज राजधानी इस्लामाबाद में अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त कर दिया। यह फैसला दो दिन से जारी प्रदर्शनों में सरकार द्वारा कल रात पार्टी के सैकड़ों समर्थकों की गिरफ्तारी के बाद किया गया। गृह मंत्रालय ने कहा कि जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी के शीर्ष नेता इलाके से फरार हो गए। इनमें उनकी पूर्व पत्नी बुशरा बीबी और अली अमीन गंदापुर शामिल हैं।
कल बुशरा बीबी के नेतृत्व में हजारों प्रदर्शनकारियों ने देश के सर्वाधिक संवेदनशील इलाकों में प्रदर्शन किया जहां प्रमुख सरकारी इमारतें हैं। प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच संघर्ष में हिंसा भड़कने पर छह लोगों की मौत हो गई और अनेक घायल हुए।