पाकिस्तान ने चेतावनी दी है कि जिन अफगान शरणार्थियों को अमरीका ने पुनर्वासन के लिए स्वीकार नहीं किया है, उन्हें अवैध प्रवासी मानते हुए निर्वासित कर दिया जाएगा। पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा है कि इस संबंध में उनका देश अमरीका के साथ बातचीत के लिए तैयार है।
पिछले महीने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अमरीका के शरणार्थी मान्यता कार्यक्रम को अमरीका के हितों के अनुरूप होने तक स्थगित करने का आदेश पारित किया था।