मार्च 11, 2025 7:40 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तानः बलूचिस्‍तान के माच-क्षेत्र में सशस्‍त्र आतंकवादियों ने जाफर एक्सप्रेस को किया हाईजैक, 450 यात्री बंधक 6 सैन्यकर्मियों की मौत

पाकिस्‍तान में पेशावर-क्वेटा जाफर एक्सप्रेस पर आज बलूचिस्‍तान के माच क्षेत्र में सशस्‍त्र आतंकवादियों ने हमला कर उसे अपने कब्‍जे में कर लिया, जिसमें कम से कम छह सैन्‍य कर्मी मारे गये और 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया।

 

बलूचिस्‍तान सरकार के प्रवक्‍ता शाहिद रिंड के हवाले से मीडिया ने खबर दी है कि यह रेलगाडी बलूचिस्‍तान के क्वेटा से पेशावर जा रही थी। इस दौरान इस पर गोलीबारी शुरू हुई जिसमें रेलगाडी पटरी से उतर गई।

 

    यह भी बताया गया है कि महिलाओं और बच्‍चों सहित सैकडों यात्रियों को आतंकवादियों ने बंदी बना लिया। इस क्षेत्र में सक्रिया अलगाववादी गुट बलूच लिबरेशन आर्मी – बीएलए ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है।

 

बीएलए ने पाकिस्‍तान को चेतावनी जारी करते हुए धमकी दी है कि अगर सरकार इस हमले के खिलाफ कार्रवाई करती है तो इस तरह की गतिविधियों बढ जायेगी। स्‍थानीय मीडिया ने खबर दी है कि सरकारी अधिकारी इस हमले की जांच शुरू कर दिये हैं।